--- YouTube Horror Script (Sample Project) Title: "मकान नम्बर 13 – आधी रात का मेहमान" --- Intro (Narrator Voice) “कभी-कभी… डरावनी कहानियाँ सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रहतीं। कभी वो हमारे आस-पास जीती-जागती नज़र आती हैं। आज की कहानी है मकान नम्बर 13 की… जहाँ रात होते ही एक अनचाहा मेहमान आ जाता है।” --- Scene 1 – Location Setup (Background: हवाओं की सीटी, झींगुरों की आवाज़) Narrator: “शहर से थोड़ा दूर, एक पुराना मोहल्ला है… जहाँ एक मकान बरसों से सुनसान पड़ा है। कहते हैं, इस मकान से रात को किसी के चलने की आवाज़ें आती हैं। लोगों का दावा है कि अंदर कोई परछाई रहती है।” --- Scene 2 – Character Introduction (Background: हल्की गिटार ट्यून + हवा की आवाज़) Narrator: “रीना, एक कॉलेज स्टूडेंट, अपने दोस्तों के साथ शर्त लगाती है। शर्त ये थी कि उसे रात के 12 बजे मकान नम्बर 13 के अंदर जाकर 10 मिनट बिताने होंगे। वो हँसते हुए हामी भर देती है— लेकिन उसे नहीं पता था… ये हँसी उसकी ज़िन्दगी की आखिरी हँसी हो सकती है।” --- Scene 3 – Entry into Horror House (Sound FX: पुराना दरवाज़ा चरमराता हुआ खुलता है) Narrator: “रीना जैसे ही अंदर कदम रखती है… दरवाज़ा अपने आप पीछे से बंद हो जाता है। अंधेरे में उसके मोबाइल की टॉर्च ही सहारा थी। टॉर्च की रौशनी दीवारों पर पड़ी—जहाँ अजीब सी परछाइयाँ हिल रही थीं। लेकिन वहाँ कोई नहीं था।” --- Scene 4 – Suspense Build Up (Sound FX: बच्चों की हँसी, अचानक तेज़ हवा, कदमों की आवाज़) Narrator: “अचानक उसे ऊपर से किसी के चलने की आवाज़ आई। वो हिम्मत करके सीढ़ियाँ चढ़ती है। ऊपर का कमरा आधा टूटा हुआ था, और खिड़की से चाँद की रौशनी अंदर आ रही थी। कमरे के कोने में एक पुराना झूला रखा था… जो अपने आप हिल रहा था।” --- Scene 5 – Horror Climax (Sound FX: झूले की चर्र-चर्र आवाज़, महिला की धीमी फुसफुसाहट – “तुम वापस क्यूँ आई हो?”) Narrator: “रीना काँप उठी। झूले पर एक औरत बैठी थी—चेहरा पूरी तरह काला, और उसकी आँखें जलते अंगारे जैसी लाल। वो रीना की ओर देख कर बोली— ‘तुम भी यहाँ फँस जाओगी… मेरी तरह… हमेशा के लिए।’ अचानक कमरा बंद हो गया। रीना चिल्लाई, दरवाज़े पर हाथ पटका… लेकिन अगली सुबह जब उसके दोस्त मकान खोलने आए— अंदर सिर्फ़ उसका मोबाइल पड़ा था… स्क्रीन पर आख़िरी रिकॉर्डिंग के साथ।” --- Outro (Narrator Voice) “दोस्तों… ये कहानी यहीं खत्म होती है। क्या रीना सचमुच उस मकान में कैद हो गई? या फिर ये सिर्फ़ एक वहम था? ये राज़ आज तक कोई नहीं जान पाया। लेकिन लोग कहते हैं— आज भी मकान नम्बर 13 की खिड़की से… एक लड़की झाँकती दिखाई देती है।” (Sound FX: हवा की गूँज + अचानक चीख) ---